न्यूजलाइन नेटवर्क , डेस्क ब्यूरो
भोपाल : कैप्टन अंशुमान सिंह के शहीद होने के बाद उनके माता पिता ने उनकी पत्नी स्मृति पर आरोप लगाए कि उन्होंने सरकारी सहायता मिलने में से उन्हें कुछ भी नहीं दिया लेकिन
अब MP की मोहन यादव की सरकार ने निर्णय लिया है कि
“प्रदेश के किसी भी जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली राशि में 50 प्रतिशत पत्नी को और 50 प्रतिशत माता-पिता को दी जाएगी”
यह बढ़िया निर्णय है क्योंकि जिन माता पिता ने अपने बच्चे को इस मुकाम पर पहुंचाया होता है फिर कुछ अनहोनी होने के बाद उन बेचारों के पास कोई सहारा ही नहीं बचता था।