संवाददाता राजन जायसवाल कोन
कोन / सोनभद्र – विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कुडवा में बीते दिनों ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर भ्रस्टाचार को लेकर शांति पूर्ण तरीके से बैठक किया गया जिसमें प्रमुख मुद्दा गाँव की मध्य में पूर्व से बना पंचायत भवन पर बैठक न करके गाँव से बाहर बने सामुदायिक केन्द्र पर ही कागजी कोरम पूरा किया जाता है जो लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है ।
इसी क्रम में ग्रामीणों ने माननीय जिलाधिकारी महोदय को भेजे गये पत्र में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के नाम पर चंद लोगों व कार्यरत सफाई कर्मी द्वारा खाता होल्ड खुलवाने के नाम पर अबैध वसूली करने का सिलसिला अनवरत जारी है ।उक्त के क्रम में ग्रामीणों द्वारा माननीय जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल पंचायत भवन का संचालन पुराने भवन से कराने व अबैध वसूली में लिप्त दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य समोध, गंगा प्रसाद यादव, जोगेंदर्, विश्वनाथ, मदन, अर्जुन, राजन आदि थे। इस संबंध में ग्राम प्रधान सुजीत कुमार यादव उर्फ बुल्लु यादव का कहना है कि पंचायत भवन ध्वस्त हो गया जिससे संबंधित रिपोर्ट विभाग को भेज दिया गया है और अबैध वसूली से संबंधित मेरे संज्ञान में नहीं है।