कन्नौज में मनाया गया सावन का दूसरा सोमवार

कन्नौज :
कन्नौज के सभी नगर ग्रामीण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया सावन का दूसरा सोमवार जगह-जगह पर मंदिरों पर लगी रही भक्तों की भीड़ | भक्तों ने फल प्रसाद व बेलपत्री धतूरे इत्यादि चढ़ाकर भगवान शिव जी का आशीर्वाद लिया | प्राप्त विवरण के अनुसार, आज शहर व ग्रामीण इलाकों के शिवालय व मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई रही
भक्तों ने गंगा स्नान कर भगवान शिव का गंगाजल से तिलक कर प्रसाद फल, फूल, बेल पत्री,धतूरा, दूध,शाहेद चढ़ाकर भगवान शिव जी की ओम नमः शिवाय जाप कर बाबा भोलेनाथ की आराधना की और अपनी हाजिरी लगाकर बाबा से अपने व अपने परिवार की उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की |
छिबरामऊ संबाददाता आलोक यादव के अनुसार, नगर के सभी मंदिरों पर व शिवालयों पर आज भक्तों की भारी भीड़ लगी रही और छिबरामऊ में बाबा गंगेश्वर नाथ जी के मंदिर पर आज कांवरियों की भारी भीड़ लगी रही कांवड़ियों ने कई जगह से गंगाजल भरकर शिव शंभू कैलाशपति जी का गंगाजल से तिलक किया | और शिव जी को गंगाजल चढ़ाकर अपनी-अपनी हाजिरी लगाई और बाबा का आशीर्वाद लिया |
तालग्राम संवाददाता कामरान के अनुसार, आज पूरे नगर में सभी शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही | और भक्तों ने पूजा अर्चना कर भगवान शिव भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया | और आस्था का केंद्र बना ठाकुरद्वारा मंदिर मोहल्ला पंडनटोला का ठाकुरद्वारा मंदिर जहां भक्तों ने बाबा की पूजा कर बाबा का आशीर्वाद लिया |
हसेरन संवाददाता प्रमोद के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों पर आज सावन का दूसरा सोमवार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया | जिसमें दूर दराज गंगा जी से जल लेकर आए कांवड़ियों ने सभी सिवालयो पर भगवान शिव को जल अर्पण कर बाबा का आशीर्वाद लिया | आज पूरे जिले में तिर्वा,इंदरगढ़,ठटिया सौरिख,बिशुनगढ़,खड़नी आदि में सावन का दूसरा सोमवार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया |
सभी शिवालयों पर मुस्तैद रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार, जिले के सभी सिवालों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए और सभी सवालों पर पुलिस तैनात रही |

Leave a Reply

error: Content is protected !!