न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
कोंटा : छत्तीसगढ़ शासन नेतृत्व में 4 जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राम पंचायत किस्टाराम में भी संपूर्णता अभियान के तहत स्वच्छता, पोषण के संबंध में रैली के माध्यम से ग्रामीणों को अवगत कराया गया है जिसमें साफ सफाई रखना अच्छे अच्छे पोषण आहार लेने ,समय पर चिकित्सा सुविधा लेने हेतु प्रेरित किया गया है।
गर्भवती माता को तिमाही में टीकाकरण और बच्चों को टीकाकरण पोषण आहार लेने हेतु आंगनबाड़ी सत प्रतिशत बच्चों को जानने हेतु घर-घर में शौचालय बनाने और स्वच्छ रखने और बीमारियों से निजात पाने हेतु रैली के माध्यम से, बार-बार हाथ धोने और बीमारी को बचाने, बच्चों को स्कूल में भोजन स्वच्छता अपनाना ,और गांव देश को रोशन बनाने के लिए तथा सड़क पर अनवरत फैला हुआ कचरे को डस्टबिन में डालना, कचरा डिब्बी के अंदर हो स्वच्छता अपनाओ अपने घर को सुंदर बनाओ, हरी सब्जी खाओ आंखों की रोशनी बढ़ाओ, रेडी टू खाना है अपना वजन बनाना है ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,जैसे नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास शासन के द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें स्कूल बच्चे ,शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे हैं।