जिला पंचायत से 1.29 करोड रुपए खर्च होने के बावजूद भी गंदगी से घिरी कुठिला झील,चारों ओर गंदगी के लगे अंबार
राममुरारी शुक्ला, न्यूज़लाइन नेटवर्क, फर्रुखाबाद : जिला पंचायत से 1.29 करोड रुपए खर्च होने के बावजूद भी कुठिला झील अभी भी गंदगी से घिरी हुई है।चारों ओर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। रुपए केवल कागजों पर ही खर्च हुए हैं। स्थलीय स्तर पर रूपयों का गोलमाल किया गया है।यहां आने वाले विदेशी पक्षियों के बैठने के लिए टीले भी नहीं बनाए गए। एक वर्ष से अधिक बीत जाने के बावजूद भी सुंदरीकरण का काम अधूरा है।उच्च अधिकारी भी मौन बैठे हुए हैं।उच्च अधिकारियों द्वारा इसका स्थलीय निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।जिसके चलते रुपयों का गोलमाल किया जा रहा है। एक तरफ जहाँ जनता जनार्दन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने का बयान दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ जमकर हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई जा रही है।जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव नगला हूसा बदायूं मार्ग पर स्थित कुठिला झील का सुंदरीकरण जिला पंचायत से अमृत सरोवर के तहत कराया जा रहा है।करीब 2 किलोमीटर क्षेत्रफल की इस झील के सुंदरीकरण में झील की खुदाई के अलावा चारों ओर पथवे का निर्माण, आउटलेट- इनलेट, झंडारोहण के दो स्थल, तारों की फेंसिंग, बैठने के लिए ब्रेच,स्वागत द्वार, चारों ओर पौधारोपण का काम होना है।झील पर आने वाले विदेशी पक्षियों के लिए पांच टीला बनाए जाने हैं।अभी तक न स्वागत द्वार बना है। न ही पक्षियों के लिए टीले बनाए गए हैं। झील में भरे हुए जलकुंभी व गंदगी की भरमार है। रोशनी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कुछ लोगों ने बताया है कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही कुठिला झील में विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता था। झील में गंदगी व बैठने के लिए टीले न होने से 2 साल से पक्षी नहीं आ रहे हैं।विदेशी पक्षी गर्मी शुरू होते ही वापस चले आते हैं। इन दिनों झील में कुछ पक्षी ही दिखाई दे रहे हैं। सफाई व टीले बन जाए तो विदेशी पक्षी की चहचहाहत फिर सुनने को मिल सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से झील को पर्यटक स्थल बनाने के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत से लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। अब जिला पंचायत से भी सुंदरीकरण नहीं हो पाया।