राहुल सिंह राठौर, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर : विधायक अमृतपुर, अध्यक्ष जिला पंचायत,जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर प्राथमिक विद्यालय लिंजीगंज फर्रूखाबाद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित हॉट कुक्ड मील योजना एवं आंगनबाड़ी लर्निंग लैब कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विधायक अमृतपुर, अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फीताकाट कर हॉट कुक्ड मील योजना एवं आंगनबाड़ी लर्निंग लैब का उद्घाटन किया एवं आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को स्वयं हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत भोजन परोस कर सेवन कराया गया। विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी बच्चों के लिये बनाये गये नवनिर्मित शौचालय,यूरिनल एवं हैण्डवाश यूनिट का उद्घाटन किया।विधायक जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज हॉट कुक्ड मील योजना एवं आंगनवाड़ी लर्निंग लैब योजना का शुभारम्भ किया गया है। अब से आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ स्वास्थ्य वर्धक/गर्म भोजन का सेवन कराया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में अच्छा माहौल/संस्कार देने का कार्य आंगनबाड़ी बहनों द्वारा किया जाए।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने हॉट कुक्ड मील योजना एवं आंगनबाड़ी लर्निंग लैब योजना के शुभारम्भ पर सभी को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि हॉट कुक्ड मील योजना एवं आंगनबाड़ी लर्निंग लैब कार्यक्रम प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग भी की जायेगी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराकर योजना को सफल बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने हेतु बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सिटी एवं राजेपुर, सभासद, संभ्रान्त नागरिक, आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रहे।