श्री रामचंद्र सेवा शिक्षण समिति द्वारा निशुल्क टैली एकाउंटिंग प्रशिक्षण

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो


लोरमी : श्री रामचंद्र सेवा शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्रीराम कंप्यूटर इंस्टिट्यूट लोरमी मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र हित में निशुल्क टैली अकाउंटिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षण उपरांत छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे संस्था प्रमुख जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक वर्ष दिए जाते हैं गत वर्ष में दिए गए प्रशिक्षण के कुछ छात्र प्राइवेट जॉब भी अकाउंटिंग मे कर रहे है।
इस प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को काफी मदद मिलती है।
प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क होगा जिसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है 20 अगस्त से चयनित छात्रों का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा और 45 दिनों तक चलेगा।
इच्छुक छात्र श्रीराम कंप्यूटर इंस्टिट्यूट
लोरमी मानस मंच के पास से फार्म प्राप्त कर भर सकते हैं

Leave a Reply

error: Content is protected !!