रिपोर्टर अक्षय कुमार, तालग्राम/ कन्नौज :
ब्लॉक तलाग्राम जरामऊ अलमापुर ग्राम सभा में टंकी का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है | 1 वर्ष से ज्यादा समय हो गया लेकिन टंकी का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है | जिससे की ग्रामीणों की पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, पूरी ग्राम सभा को पानी की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा ग्राम सभा को पानी की टंकी का तोहफा दिया गया था | ग्राम वाशियो को खुशी हुई थी कि हम लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिलेगा | लेकिन ग्रामीणों का सपना अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है |
शासन ने टंकी को मंजूरी दे दी लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा है | ग्रामीणों ने बताया कि टंकी का निर्माण होते हुए 1 वर्ष से ज्यादा समय बीत गया लेकिन टंकी का निर्माण अभी तक अधूरा पड़ा है | जिसके कारण हम लोगों को पानी के लिए हैंड पाइपों का सहारा लेना पड़ता है | और हम लोगों को स्वच्छ पानी भी नहीं मिल पा रहा है और ग्रामीणों ने बताया कि पहले ठेकेदार को ठेका दिया गया था वो कुछ निर्माण कराकर चला गया | इसके बाद जल निगम के अधिकारियों ने दूसरे ठेकेदार को ठेका दिया जिनका कार्य अभी तक कछुए की चाल से चल रहा है
दो-तीन महीने में मात्र 10 या 15 दिन ही काम होता है | और फिरकाम बंद हो जाता है इस निर्माण कार्य का ठेका सुदीप कनौजिया के पास बताया जा रहा है | यहां पर ना कोई टंकी के निर्माण को देखने वाला कोई है और ना ही कोई जिम्मेदार आदमी मौके पर रहता है जिससे की पूरी जानकारी मिल सके |
ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को जांच कर निर्माण कर को पूरा कारय जिससे की हम लोगों की पानी की समस्या का समाधान हो सके |