शासकीय एसएन जी महाविद्यालय मुंगेली में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो :
मुंगेली : शासकीय एस एन जी महाविद्यालय मुंगेली में छत्तीसगढ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेली विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले जी को आमंत्रित किया गया समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रजत दवे के द्वारा की गई सर्वप्रथम सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई तत्पश्चात महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओ के लिए दीक्षारंभ समारोह के अंतर्गत महा विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में विस्तार से चर्चा प्रो बी के उपाध्याय के द्वारा किया गया जिसमें बी ए / बी कॉम प्रथम वर्ष के छात्र/छात्रों का तिलक लगाकर और NEP 2020ब्रांड एंबेसडर का पुष्प गुच्छ से महाविद्यालय में स्वागत किया गया।

इसी कड़ी में प्रथम वर्ष के छात्रो को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व पर मुख्य अतिथि, प्राचार्य,NEP मास्टर ट्रेनर ने विस्तार से बताया कि किस तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पाठयक्रम क्रेडिट और चॉइस बेस्ड होगा, स्नातक 03/04 वर्षीय पाठयक्रम को 7 वर्षो में बहु प्रवेश बहु निकास के माध्यम से पूर्ण कर सकता है, मार्कशीट किस प्रकार से प्राप्त होगी, वैलुवेशन कैसे होगा,स्नातक में ही किस प्रकार से कोई छात्र चौथे वर्ष में रिसर्च कर सकता है , इस नीति से किस तरह छात्रों को बहु विषयक शिक्षा, वैचारिक समझ आलोचनात्मक सोच व नैतिक मूल्यों के साथ कौशल विकास को आत्मसात करवाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के विकास के लिए महाविद्यालय परिसर में सीसी रोड के लिए 4लाख और सायकल स्टैंड के लिए 2लाख की घोषणा की। आभार प्रो. पी के देवांगन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बी.ए., बी.कॉम. के समस्त नियमित छात्र छात्राओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के NEP संयोजक प्रो. मन्ना पटेल, सदस्य प्रो. गोचन्द पटेल, प्रो. उमेश शर्मा, व डा.एस के त्रिपाठी, डॉ एम के मिश्रा, डा ममता मिश्रा, प्रो. जे पी उपाध्याय, प्रो मोइन खान, प्रो एम राजपूत, प्रो प्रदीप पाण्डेय, खेलअधिकारी सी पी सिंग,ग्रंथपाल रंजीत कुमार और स्टाफ मनीष गुप्ता, आर के वर्मा, व छात्र नेता राजेश्वर टोंडे, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, मनोज सोनकर एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!