मनीषा कुंतल का अंडर-23 राजस्थान महिला क्रिकेट टीम में चयन


भरतपुर : बीसीसीआई द्वारा गोवा में एक दिसंबर से आयोजित हो रही अंडर-23 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर जिले की प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाड़ी मनीषा कुंतल का राजस्थान की टीम में चयन हुआ है जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि राइट हैंड मिडल ऑर्डर बैट्समैन एवं ऑफ स्पिनर बॉलर मनीषा कुंतल का चयन हुआ है तिवारी ने यह भी बताया कि राजस्थान की टीम के दो मैच हो चुके हैं अब बचे बाकी तीन मैंचों के लिए टीम में चयन किया गया है एवं पूर्व में आरसीए द्वारा आयोजित की गई अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी में की गई बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन राजस्थान की टीम में हुआ है मनीषा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सदस्य नाहर सिंह, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, पावन कौंतेय, उतम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, मंगल सिंह, राजकुमार जैन, अवदेश खटाना, रजत शर्मा रूपेन्द्र मोहन एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!