मैनपुरी करहल विद्युत विभाग अपनी हरकतों में नहीं ला रहा है सुधार

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गई युवक की जान

ब्यूरो चीफ मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ जिला मैनपुरी :

जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के ग्राम राजपुर में विद्युत पोल में लगी खेंच में करंट की चपेट में आकर दो-तीन लोगों को जोरदार झटका लगा इसमें एक की हालत गंभीर हो गई जिसे परिजन ने तत्काल इलाज के लिए सैफई पीजीआई में लेकर पहुंचे

जहां चिकित्सकों हिंदी देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया जानकारी पर जनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाए परिवार में अकास्मिक हुई मौत से पारिवारिक जनों का रो -रो कर बुरा हाल है।

कुत्ते को बचाने गया था युवक को लगा करंट

यह हादसा जनपद मैनपुरी के थाना करहल के ग्राम राजपुर गांव का है जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके गांव में लगे विद्युत विभाग के पोल की स्टे मैं लंबे समय से करंट दौड़ रहा जिसकी कहीं एक बार विद्युत विभाग में सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयों ने ने समस्या का निदान नहीं कराया जिसके चलते आज बहुत ही दुखद घटना का सामना करना पड़ रहा है मंगलवार को दोपहर के समय विद्युत पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में एक कुत्ता आया जिसको बचाने के लिए रंजीत जाटव उम्र 32 वर्षीय युवक पुत्र विजय स्वरूप

जैसे ही उसको भी तेज करंट लगा वह भी पल के पास गिर पड़ा उसे बचाने के लिए गांव का एक युवक और पहुंचा उसे भी तेजी के साथ करंट लगा और भाई भी दूर जाकर गिरा विद्युत पोल के पास पड़े रंजीत को बहुत तेज करंट लग जाने से उसकी हालत गंभीर हो गई परिजन तत्काल उसे सफाई पीजीआई कॉलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा यह जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है खबर सुनते ही ग्राम व क्षेत्र के लोगों में छाया सन्नाटा ग्रामीणों और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रंजीत जाटव बहुत ही सरल स्वभाव का व्यक्ति था बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था कभी भी किसी से लड़ता झगड़ता नहीं था रंजीत तीन भाई था एक भाई की पहले ही मृत्यु हो गई थी रंजीत अब अपने भाई के साथ रहता था
और विद्युत विभाग की लापरवाही से आज रंजीत जाटव की भी गंभीर मृत्यु हो गई रंजीत के छोटे-छोटे बच्चे जिसका पालन पोषण करने वाला अब कोई भी नहीं बचा ग्रामीणों ने सरकार से मदद की लगाई गुहार।

Leave a Reply

error: Content is protected !!