कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला रही राधा प्यारी

विश्व हिंदू परिषद गौ सेवा समाज सेवा, महिला संगठन द्वारा राधा कृष्ण कीर्तन का हुआ भव्य आयोजन।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

मैनपुरी। नगर की करहल रोड स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में विश्व हिंदू परिषद गौ सेवा समाज सेवा महिला संगठन द्वारा राधा कृष्ण कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूपों ने भजन पर सुंदर नृत्य कर व दर्जनों झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ ममता गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान महिला मंडल की सदस्यों ने भगवान कृष्ण की आरती की , इसके बाद राधा कृष्ण के स्वरूपों ने कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला रही राधा प्यारी………, छलिया का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया…….. आदि मनमोहक भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

भजनों की धुन पर महिला मंडल की सदस्य झूमती नजर आई। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर कदंबिनी गुप्ता , शिल्पी सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष साधना गुप्ता, अनीता तिवारी, सरिका गुप्ता, सिमरन, नीतू , नेहा, संगीता, लवी, रचना, रजनी, नेहा, सुलेखा, गीता,पूनम, अलका, कुंती, सीमा आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!