विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति ने पौधारोपण कर मनाया हरियाली तीज का पर्व

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा । शनिवार को विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा सोलंकी एडवोकेट के नेतृत्व में महिलाओं ने महावीर नगर मथुरा में हरियाली तीज का पर्व मल्हार गायन कर और तमाम पौधारोप कर धूम धाम से मनाया। श्रीमती उषा सोलंकी एडवोकेट ने कहा कि इस पर्व को संगठन की सभी महिलाओं ने पौधारोप के जरिए मनाया है। कई प्रजातियों के तमाम पौधे रोपे गए हैं। महिलाओं ने इस मौके पर मल्हार और भक्ति के गीत भी प्रस्तुत कर समां बांध दिया । इस मौके पर श्रीमति लक्ष्मी शर्मा ,रेखा शर्मा, रजनी कुलश्रेष्ठ ,डॉक्टर सुनीता, ममता कुलस्रेष्ठ,जमुना शर्मा,सुनीता शर्मा,योगिता सोलंकी,नीलम खंडेलवाल,माया शर्मा,चंचल वर्मा आदि मोजूद रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!