वीरांगना स्व.फूलन देवी की मनाई गई जयंती

रिपोर्ट/राज साहनी
वैशाली,बिहार।

आज विश्व के चौथी और देश की प्रथम लेडी आयरन नाम से विख्यात एवं निषादों मल्लाहों, अतिपिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, वंचितों के जूल्म अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी जी की जयंती बिहार निषाद संघ के तत्वाधान में पटना स्थित पुनाईचक कार्यालय में मनाई गई।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई0 हरेंद्र प्रसाद निषाद ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ई. निषाद ने कहा की बहन फूलन देवी जी ने अन्याय अत्याचार के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया।सामंतवादी विचार धारा के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही।आज अगर वो जीवित होती तो निषाद समाज और आगे होता। मंच संचालन संघ के प्रदेश कार्यकारी प्रधान महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी धीरेन्द्र निषाद जी ने किए। उपस्थित संघ के सभी पदाधिकारीयों ने पूर्व सांसद वीरांगना बहन फूलन देवी जी और समाजसेवी प्रो डॉ विजय कुमार सरकार के अधूरे सपने को पूरा करने के संकल्प लेते हुए उनके जीवनी पर सभी ने प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष विनय कुमार विधार्थी, श्रीमती मीना कुमारी निषाद, महासचिव उमेश मंडल, राजेश चौधरी, सुरेश प्रसाद सहनी, मनोज कुमार चौधरी,मदन प्रसाद सिंह, केदार सिंह,रामरिषि प्रसाद चौधरी, रघुनाथ महतो, डॉ सतीश कुमार निषाद, सरदार मन्नु सिंह, रघुवीर महतो साधु जी, मेघनाद सहनी, कैलाश सहनी, विजय कुमार सहनी, रणबीर कुमार सहनी, जितेन्द्र प्रसाद निषाद, सुनील कुमार चौधरी, नरेन्द्र कुमार, रामजतन चौधरी, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सभी ने शत् शत् नमन, विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अमरत्व का जयकार लगाएं, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक फूलन देवी जी और विजय कुमार सरकार तेरा नाम रहेगा, के नारे लगाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!