न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
सुकमा : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओ ने 89 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुंजाम, पूर्व प्रांतीय सचिव हड़मा मरकाम, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश मरकाम,सोना मड़कम, संयुक्त छात्रावास अध्यक्ष जितेश सोड़ी प्रमुख रुप से रहे।
इस अवसर पर प्रदेश व जिले के शैक्षणिक समस्याओ के सम्बन्ध मे विशेष चर्चा हुई । महेश कुंजाम ने स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन देश का पहला संगठन है जो आजादी के लड़ाई के दौरान दिनांक 12 -13 अगस्त 1936 को लखनऊ के गंगामेमोरियल हाॅल मे मोहम्मद अली जिन्ना व पं जवहार लाल नेहरू के उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ तब से मनाया जा रहा है, आज शानदार 89 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया।
छात्र संगठन का उदेश्य आजादी लड़ाई के दौरान शांति, प्रगति और स्वतंत्रता के लिए नारा दिया गया था, आजादी के बाद शांति, प्रगति और वैज्ञानिक समाजवाद, तथा वैज्ञानिक शिक्षा, सबको समान शिक्षा सबको रोजगार का नारा के साथ हमारा लड़ाई आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर एआईएसएफ के कार्यकर्ता कलमू मुका, सरेश, अरविंद कुंजाम, गंगा, तोगंपाल से सुखो मंडावी, छिन्दगढ से आयता राम, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।