न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर : जनपद फर्रुखाबाद के महमूदपुर के ग्राम सभा आंतर में लेखपाल सुभाष द्वारा जमकर जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है।लेखपाल सुभाष द्वारा जनता से पट्टे के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।कई लोगों से रुपए लेने के बावजूद भी पट्टे नहीं दिए गए। जिला अधिकारी के आदेशों को पलीता लगाया जा रहा है।एक तरफ जहां भारत सरकार जनता को भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने का सपना दिखाती है वहीं दूसरी तरफ उसी के कर्मचारी जमकर जनता को लूटने का कार्य कर रहे हैं।जमकर जनता का शोषण हो रहा है।उच्च अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।महमूदपुर निवासी रामकांत ने बताया है कि उन्होंने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को अपने खेत की नाप के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया था।जिस पर जिला अधिकारी ने लेखपाल सुभाष को नाप करने के आदेश दिए थे।उसके बावजूद लेखपाल द्वारा उनसे ₹50000 की मांग की गई रुपए न देने पर उनके खेत की माप नहीं की गई। लेखपाल द्वारा लगातार लोगों से रुपए लेकर नाप की जा रही है। रुपए न देने वालों को लगातार गुमराह किया जा रहा है। जब मीडिया द्वारा इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों से लेनी चाहे तो उच्च अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।उच्च अधिकारियों के लापरवाही के चलते लगातार लेखपाल द्वारा अवैध धनउगाई की जा रही है।उच्च अधिकारी मौन बैठे हुए हैं।