न्यूज़लाइन नेटवर्क, फर्रुखाबाद : दिनांक 26 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे विकास भवन सभागार में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में की अध्यक्षता परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण द्वारा की गई तथा विकास भवन के कई अधिकारीगण व कर्मचारीगणों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व संविधान सभा के अन्य सदस्यों को याद किया गया तथा विस्तृत रूप से बताया गया कि किस प्रकार हमारा संविधान तैयार हुआ है, जिसे आज के ही दिन सन 1949 को संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था। जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।
इसके उपरांत संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया तथा उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि देश में हमारे अधिकार के साथ देश के लिए हमारे कर्तव्य भी है जिनका निर्वाहन हमें करना है।