समस्याओं से जूझते ग्राम सभा माधौनगर के किसान,सुनने वाला कोई नहीं

रिपोर्ट– अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ (कन्नौज)
तालग्राम/ कन्नौज :
ग्राम सभा माधौनगर में किसानों ने ग्राम सचिव गिरिजेश तिवारी को अपनी समस्या से कई बार अवगत कराया लेकिन मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रह जाता है और समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम सभा माधौनगर में ग्राम वासियों की समस्या गंभीर बनी हुई है, लेकिन घूसखोरी व बेईमानी के चक्कर में अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया | ग्रामीण किसानों का कहना है कि ग्राम सचिव तिवारी को 5 दिन के अंदर कारोबार से हटाया जाए | और उनकी उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच की जाए | जबकि ग्राम सभा माधौ नगर में ऐसी कई समस्याएं हैं जिन पर उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं,- 10 हैंड पाइप खराब होना, टूटी पड़ी नालियां, सफाई कर्मचारी का ना आना, और ग्राम सभा की सफाई नहीं होती है हैंड पाइप के नाम से कई बार पैसा निकाला गया और ग्रामीणों ने बताया
18472, 7500, 19679, 9927 इतना पैसा निकाला गया लेकिन हैंड पाइपों की मरम्मत नहीं कराई गई | जिसकी प्रतिलिव डीएम कन्नौज सी.डी.ओ. कन्नौज वीडियो ब्लॉक तलाग्राम को दी गई | लेकिन सचिन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है | जिस कारण किसानों ने भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमन यादव से शिकायत की जिस पर अमन यादव ने कहा की अगर 5 दिन के अंदर सचिव को न हटाया गया और समस्याओं का समाधान ना किया गया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे |
शिकायतकर्ता
ब्रजपाल पुत्र रामाधार, धर्मेंद्र पुत्र कानता, हरिओम मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश, राजेंद्र सिंह पुत्र मुलायम सिंह, राजेश कुमार पुत्र एतवारी शंखवार, विकास कश्यप पुत्र बीरेंद्र कुमार, सालिक राम पुत्र कड़ोली लाल पाल, रघुवंशी पुत्र द्वारिका प्रसाद, श्यामा देवी पत्नी प्रमोद राठौड़ आदि लोगों ने शिकायत की |

Leave a Reply

error: Content is protected !!