न्यूजलाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सरसीवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालपुर में पंचायत बालपुर के बुजुर्ग पुरुष बुडगा यादव नामक ने स्व. बापू श्रीराम जी राय बाल उद्यान के झूले पर फांसी लगाकर दे दी जान बता दें कि जिस जगह इसने फांसी लगाई है वहां प्रति दिन शाम को लोग बच्चे बूढ़े जवान घूमने को आते हैं आस पास के गांव के सभी लोग यहां घूमने आते हैं ज्यादातर इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा होती हैं जहां बच्चे खेलते कूदते दिखते हैं बच्चे इस जगह पर हमेशा ज्यादा रहते हैं।
देखने के लिए आस पास के गांव के लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा।
गांव और उद्यान के आस पास डर का माहौल बना हैं अब बुजुर्गों का कहना हैं कि अब इस उद्यान में बच्चे आने से डरेंगे फांसी लगाने वाले के बीवी के साथ साथ 2 बेटा और 1 बेटी भी बताया जा रहा हैं। मौके पर सरसीवा पुलिस की टीम पहुंची और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।