उप मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन बृजेश पाठक 27 अगस्त को जनपद भ्रमण पर

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

मैनपुरी : उप मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन बृजेश पाठक दि. 27 अगस्त को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। मा. उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 12.50 बजे करहल बस स्टेण्ड स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे तद्ोपरांत अपरान्ह 01 बजे से नरसिंह इंटर कॉलेज करहल में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन, रोजगार नियुक्ति पत्र वितरण, विद्यार्थियों को टैबलेट, स्मार्टफोन का वितरण, सी.सी.एल., सी.आई.एफ. चैक वितरण करेंगे, उक्त कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर ही पत्रकारों से वार्ता करने के उपरांत अपरान्ह 02 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!