विश्व हिंदू परिषद ने किया हिंदू एकत्रीकरण सम्मेलन का आयोजन

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली के स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विहिप की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हिंदू एकत्रीकरण सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का शुभारंभ भगवान राम की प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्जुलन कर किया गया। उसके उपरांत सभी ने विहिप की आचार पद्धति कर सम्मेलन का शुभारंभ किया । इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज की आस्था के प्रति हो रहे खिलवाड़ के प्रति, लोगों को जागरूक करना रहा। सम्मेलन के मुख्य विषय धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद, हिंदू समाज में जागरूकता की कमी ,माताओं व बहनों की सहभागिता आदि वैचारिक मुद्दे रहे। मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं व हिंदू समाज के लोगों को इन विषयों पर अपना बौद्धिक दिया। वही विश्व हिंदू परिषद की सह विधि संयोजक, प्रीति लता तोमर ने सभी हिंदू समाज के लोगों को महिलाओं और बहनों के बारे में विशेष रूप से बौद्धिक प्रदान किया। वहीं दूसरी तरफ बरनाहल के ए. एस. गुप्ता रिसॉर्ट में भी भव्य एवं दिव्य तरीके से हिंदू एकत्रीकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ पांडे सहित कई जिला पदाधिकारियों ने समाज के लोगों को जागरूकता प्रदान करने वाले विषयों पर बौद्धिक दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ पांडे ,अवधेश दुबे, मंजू चौहान, प्रीति लता तोमर, आचार्य स्वदेश जी महाराज ,आचार्य प्रखर जी, अवधेश तोमर ,आलोक गुप्ता, सचिन पचौरी, शैलेंद्र दुबे, बरनाहल चैयरमैन शशि योगेंद्र गुप्ता ,अर्चना गुप्ता , अवधेश सिंह, जयप्रकाश पांडेय ,विवेक मिश्रा, चंदन भदोरिया एवं सैकड़ों विहिप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!