मनोज कुमार शर्मा, स्टेट हेड यूपी :
आगरा। होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में दूरदर्शी सह-निदेशक श्रीमती शिविका तोमर द्वारा एक विवेकपूर्ण उद्यम,के लिए अपराध और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर एक जानकारी पूर्ण और ज्ञानवर्धक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के माता पिता को साइबर सुरक्षा और उसके अपराध से अवगत कराना था। प्रसिद्ध साइबर अपराध सुरक्षा विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन मुख्य वक्ता थे।
सर्वप्रथम सह-निदेशक श्रीमती शिविका तोमर, मिस्टर रक्षित टण्डन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका चौहान ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य सोनिका चौहान ने बैज लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यशाला वास्तव में आंखें खोलने वाली थी क्योंकि श्री टंडन ने उपस्थित अभिभावकों को साइबर अपराधों से जुड़े कई मामलों और इसकी अज्ञानता के कारण होने वाले अभेद्यता से जागरूक किया। उन्होंने सभी को किसी भी लिंक या ऐप या फर्जी कॉल का उपयोग करते समय सतर्क रहने की सीख दी। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरणों और सुरक्षात्मक ऐप्स के उपयोग की भी सलाह दी। क्योंकि लोग ऐसे जानकारियों से अनभिज्ञ रहते हैं।
सुश्री शिविका तोमर ने साइबर अपराध की कार्यशाला में उपस्थित रहने वाले अभिभावकों को इन जानकारियों को अपने और आस पास रहने वाले लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा ताकि जो जानकारी आपने पा ली है उससे और लोग भी पा सकें और उनसे भी किसी प्रकार का कोई साइबर अपराध न हो । कार्यशाला में सम्मिलित सभी अभिभावकों को मनोयोग से जानकारी सुनने के लिए धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका प्रियंका अग्रवाल ने किया। इस दौरान स्कूल कोऑर्डिनेटर ज्योति शर्मा एवं अन्य शिक्षकों की भी उपस्थिति रही।