हिन्दू महासभा का बड़ा सवाल – ऐसे कैसे रुक पाएगा आगरा में गौकशी और अवैद्य पशु कटान का कारोबार?

दो थानों के सीमा विवाद में चार भैंस और सैकड़ों कुंतल मास सहित गौकश हुए फरार

हिन्दू महासभा के गौरक्षकों को सुरक्षा दे पुलिस

स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा :
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आगरा में दो थानों के बीच सीमा विवाद के झगड़े में सैकड़ों कुंतल मांस और चार जिंदा भैंस के साथ गौकशों के फरार होने की घटना की कड़ी आलोचना करते हुए स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। उन्होंने कहा कि सीमा विवाद में उलझने की दो थानों की पुलिस की कमजोरी का लाभ उठाकर गौकशों का फरार होना पुलिस की कार्यप्रणाली को दागदार तो बनाता ही है, गौकशों के हौसलों को बुलंद और गौरक्षकों के हौसलों को पस्त करता है। उन्होंने प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि आखिर ऐसे कैसे रुक पाएगा आगरा में अवैद्य पशु कटान और गौकशी का कारोबार?
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा से जुड़े गौरक्षकों को विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि पथवारी मंदिर नौबस्ता के बगल में अवैद्य पशु कटान का बाड़ा चल रहा है। गौरक्षकों ने हिन्दू महासभा की एक टीम का गठन कर गौकशी और अवैद्य पशु कटान के इस इस कारोबार को बंद करवाने की कार्रवाई आरंभ की। टीम के सदस्यों के शामिल प्रख्यात गौरक्षक एवं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार, बृजेश भदौरिया, बाबू भाई और सौरभ शर्मा की टीम आज सुबह ही पथवारी मंदिर नौबस्ता पहुंची और पुलिस को भी सूचना दे दी।
हिन्दू महासभा की सूचना पर थाना जगदीश पुर और थाना लोहा मंडी की पुलिस एक साथ पहुंच गई। बाड़े में सैकड़ों टन मास और चार जिंदा भैंस के साथ गौकश मौजूद थे। गौकशों की गिरफ्तारी और सैकड़ों टन अवैद्य मास की बरामदगी की जगह पुलिस आपस में ही सीमा विवाद में उलझ गई। सीमा विवाद का झगड़ा बढ़ता गया, जिसका लाभ उठाकर गौकश अवैद्य मास और चार जिंदा भैंसों के साथ फरार हो गए। सीमा विवाद में उलझी पुलिस बाद में हाथ मलती रह गई। हिन्दू महासभा टीम के पदाधिकारियों में तीव्र आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस का तुरंत विरोध आरंभ कर दिया।
मौके पर मौजूद राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई निराशाजनक और हमारे हौसलों को पस्त वाली है। पुलिस की लापरवाही से बचने वाले गौकश हम गौरक्षकों की जान के दुश्मन बन जाते हैं और जानलेवा हमलों तथा फर्जी मुकदमों के जरिये हमारे गौरक्षा अभियान को कमजोर बनाते हैं। संजय जाट के तीव्र विरोध पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में थाना जगदीशपुर में लिखित तहरीर देकर मामले की एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई। अंतिम समाचार मिलने तक पुलिस एफ आई आर दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ करने जा रही थी।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि इस घटना से पूरे देश के हिन्दू महासभाइयो में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने गौकशों द्वारा हिन्दू महासभा के गौरक्षकों पर जानलेवा हमले की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से हिन्दू महासभा के गौरक्षकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!