राष्ट्रीय खेल दिवस पर राशि ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सर्टिफिकेट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी । शहर के सिंधिया तिराहा स्थित राशि ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय परिसर में इंटर हाउस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने खोखो, कबड्डी, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो आदि खेलों में प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। समस्त छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य रिचा मिश्रा व मुख्य कोच योगेश माथुर के द्वारा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो से आए प्रमाण पत्र व बेल्ट दिए गए। प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिले हुए नजर आए।

प्रधानाचार्य रिचा मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे जीवन में शरीर के लिए उतना ही जरूरी है जितना दिमाग को तेज बनाने के लिए पढ़ाई। खेल कूद से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। खेल भी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। अभिभावक बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने का भी मौका दें जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत हो पाए । अंत में छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मोके पर विमलेश यादव, ललित कुमार, शिवम तिवारी, रोहित यादव, शीवा खान, अपूर्व सक्सेना, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!