सैदपुर में घुसते ही सवारियों से भरी बस का राहगीरों से भरे हाईवे पर ब्रेक हुआ फेल, मौत के खौफ से मचा हड़कम्प

गाजीपुर सैदपुर संवाददाता धर्मेंद्र सोनकर की रिपोर्ट

सैदपुर। नगर स्थित तरवनियाँ मोड़ के पास सवारियों से भरी हुई तेज रफ्तार निजी बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसके चलते बस में सवार दर्जनों यात्रियों की जान सांसत में आ गयी। इस बीच चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे पटरी पर बेचने के लिए रखे गए बालू के ढेर में टक्कर कराते हुए घुसा दिया। बालू के ढेर से टकराने से बस को झटका नहीं लगा और सभी की जान बाल-बाल बच गयी। सिर्फ इक्के दुक्के लोगों को हल्की खरोंचें आईं। जिला मुख्यालय की तरफ से सवारियों को भरकर निजी सवारी बस आ रही थी। इस बीच बस के नगर में घुसने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसके चलते हड़कम्प मच गया। बस चालक व खलासी ब्रेक फेल होने की बात चिल्लाते हुए हाईवे पर मौजूद लोगों को हटने को कह रहे थे। जिसके कारण बस में चीख पुकार मच गई। वहीं भीड़ से भरी सड़क पर भी हड़कम्प मच गया। इसके बाद चालक वहां से करीब आधा किलोमीटर आगे पहुंचा तो तरवनियाँ मोड़ के पास चालक ने सड़क किनारे बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान का पटरी पर रखा हुआ लाल बालू देखा तो सूझबूझ दिखाते हुए बस की टक्कर बालू के ढेर से करा दी। जिसके कारण बस के अंदर ज्यादा झटका नहीं लगा और सवारियां बाल-बाल बच गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उतरवाया। घटना के दौरान बस में चीख पुकार मच गई थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!