भट्टपाड़ के निवासी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में पहुंचे जिला मुख्यालय


न्यूजलाइन नेटवर्क सुकमा ब्यूरो

रिपोर्टर: सुन्नम सीताराम (सिद्दू )

सुकमा : सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पंचायत पेंटापाड़ ग्राम भट्टपाड़ के निवासियों ने नवनियुक्त कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव से भेंट कर अपनी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की नई आशा जगाई। उन्होंने 86 किमी की दूरी तय कर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिससे वे अपने क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकें। बस्तर के विकास को देखकर ग्रामीण सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। ग्रामीण स्वयं अपनी समस्याओं का समाधान निकालने में जुटे हैं।

ग्रामीण 7 बिंदुओं को लेकर जिलाधीश से निराकरण हेतु गुहार…..

पंचायत पेंटापाड़ आश्रित ग्राम भट्टपाड़, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, ग्राम वासियों को शासन की आर्थिक सुविधाओं और योजनाओं से वंचित होने से उनमें निराशा है, लेकिन हमें विश्वास है कि आपके सहयोग से हम इन चुनौतियों पर विजय पा सकते हैं। कलेक्टर जी से अनुरोध है कि हमारी मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर हमें उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें।(1)सड़क निर्माण एलमागुंडा नया पारा से भट्टपाड़, (2) बिजली लाइन एलमागुंडा नया पारा से भट्टपाड़ तक, (3) नल जल योजना एक साल से अधूरा है, (4) स्कूल भवन निर्माण (5) आगनबाड़ी भवन निर्माण, (6) सामुदायिक भवन, (7) देव गुड़ी

कलेक्टर ग्रामीणों की मांग को लेकर क्या कहे..
कलेक्टर को ग्रामीणों की 7 प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपे जाने के पश्चात, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा

समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय में पहुंचे ग्रामीणों के नाम……
पोडियम हिमेश, कवासी हिडमा, पण्डो भीमा, पदाम देवा, पोडियम देवा, माड़वी सिंगा, माड़वी सोना, करतम हुरा , राहुल कवासी, सोडी हुंगा, वेको पोज्जा, हेमला मुया, पूनेम जोगा, पोडियम पांडू, माड़वी आयता, कवासी जोगा, कवासी हुंगा, माड़वी हिड़मा, पोडियम देवा, हेमला मासा मड़कम सन्ना, मड़कम बण्डी, पोडियम हिड़मा, हेमला देवा,मड़कम देवा, हेमला जग्गू,पण्डो जोगा रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!