प्रेस रिपोर्टर कैलाश गिरी गोस्वामी नागौर
नागौर, 08 सितंबर। सानिवि, महिला बाल विकास व बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने रविवार को रोड़वेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि राज्य मंत्री बाघमार रविवार को नागौर जिले के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डेह, सोमणा – सोनेली- जायल-सीकर मार्ग पर संचालित होने वाली रोड़वेज बस सेवा की शुरुआत करते हुए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से रोड़वेज बस सेवा के लिए की जा रही मांग आज पूरी हुई। इससे अब गोठ मांगलोद के दधिमती माता मन्दिर और डेह के कुंजल माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी फायदा मिलेगा। वहीं राज्यमंत्री के पैतृक गांव सोनेली सहित आस पास के गांव सोमणा, मांगलोद के ग्रामीणों को देश आजादी के बाद पहली बार रोडवेज बस सेवा का लाभ मिला है। इस दौरान सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल थालोड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने भी आभार जताया।