प्रेस रिपोर्टर कैलाश गिरी गोस्वामी न्यूज़ लाईन नेटवर्क नागौर :
नागौर, 14 सितंबर। राजस्थान जल महोत्सव-2024 जिलेभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों व ग्राम पंचायत स्तर पर जलाशयों के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर जड़ा तालाब किनारे जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सिटी पार्क पहुंचकर सर्वप्रथम पौधरोपण किया तथा इसके बाद आयोजन स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश में हमेशा कम वर्षा होती है लेकिन इस वर्ष प्रकृति हमारे ऊपर मेहरबान रही है इस कारण प्रदेश व जिले में औसत से अधिक वर्षा होने से जलाशय भरे हुए हैं। इसी उपलक्ष्य में आज जलझूलनी एकादशी को हम यह महोत्सव मना रहे हैं। इससे पूर्व हम सब ने पौधरोपण अभियान के अंतर्गत जिले में 16 लाख से अधिक पौधे लगाएं। मेरा मानना है कि प्रकृति के बिना सहयोग मानव जीवन असंभव है। सभ्यताओं की शुरुआत से ही भूमि, अग्नि, जल, वृक्ष व प्राकृतिक रूपों की पूजा होती रही है। इसी महोत्सव के माध्यम से हम जलाशयों की पूजा कर प्रकृति का शुक्रिया अदा कर रहे हैं क्योंकि हमारे जीवन में जल का एक अहम महत्व है यह दिन हमें जल के सदुपयोग, संरक्षण, सतत विकास सहित उसके महत्व को रेखांकित करता है।
इस बार कहीं-कहीं अतिवृष्टि से नुकसान भी हुआ है लेकिन दूरगामी परिणाम बढ़ते भूजल स्तर के रूप में मिलने वाले हैं।
कार्यक्रम में शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बख्तासागर, सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, स्कूली स्टाफ, विद्यार्थियों व आमजन को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली सभी छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया। इसके साथ ही जड़ा तालाब किनारे स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2024 के तहत तालाब व सिटी पार्क के आसपास नगरपरिषद कार्मिकों द्वारा सफाई की गई।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता ओंकार बैरवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्योजीराम, अधिशाषी अभियंता मोहनलाल कड़ेला व पीएस तंवर, आवासन मंडल के आवासीय अभियंता जितेंद्र माथुर, नगर परिषद आयुक्त रमेश रिणवां, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।