आगरा के नए DM अरविंद बंगारी बनाए गए, IAS भानुचंद्र गोस्वामी बनाए गए प्रभारी राहत आयुक्त

करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :

आगरा l डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का तबादला हो गया है। शासन ने शुक्रवार रात 13 आईएएस के तबादलों की सूची जारी की। आगरा के नए डीएम आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी बने हैं। अभी वे मुजफ्फरनगर के डीएम पद पर कार्यरत हैं।
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एक साल पहले पांच सितंबर 2023 को आगरा के डीएम का पद संभाला था। आईएएस भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया है। वहीं, मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को आगरा का नया डीएम बनाया गया है।
अरविंद मलप्पा बंगारी मूल रूप से जिला गदग कर्नाटक के रहने वाले हैं। 43 साल के अरविंद मलप्पा बंगारी ने एग्रीकल्चर से एमएससी की, वे साइंटिस्ट बनना चाहते थे। 2011 में आईएएस बने। आगरा में 2015 में संयुक्त मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर रह चुके हैं।
भानुचंद्र गोस्वामी का आगरा में कार्यकाल एक साल का ही रहा। वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी भानु गोस्वामी वर्ष 2011 से 2012 तक आगरा में ही संयुक्त मजिस्ट्रेट भी रहे थे। शहर में हुई 40 घंटे से ज्यादा बरसात के बाद भानुचंद्र गोस्वामी ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया था।
एनएचएआई के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द पानी की निकासी कराई जाए। उससे पहले डीएम रहे नवनीत चहल का आगरा में 11 महीने का कार्यकाल रहा था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!