कोन पुलिस द्वारा दहेज मामले में पति सहित तीन लोगों पर किया मुकदमा दर्ज ।

राजन जायसवाल (संवाददाता)

कोन /सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरवाखाड़ निवासी यासीन अली ने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2017 में आफताब पुत्र रहिमुद्दीन से किया था । पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी पर दहेज को लेकर के काफी प्रताड़ित कर रहे थे जिसके कारण मेरी बेटी ने शुक्रवार दिनांक 13.09.24 की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पिता ने कहा कि लड़की के ससुराल वालों द्वारा एक मोटरसाइकिल और ₹100000 मांग रहे थे, जिसके कारण हम देने में असमर्थ थे। इसीलिए वह मेरी बेटी को प्रताड़ित किया करता था। जिसके कारण मेरी बेटी आत्महत्या कर ली।

इस संबंध में कोन थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि पिता के तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना में मु.अ. सं. 105/24 धारा 108/85 बीएनएस 2023 में चार लोग आफताब (पति) आविद( देवर) रहिमुद्दीन (ससुर )और खुशबुन (सास ) निवासीगण ग्राम करईल टोला महुरांव थाना – कोन जनपद – सोनभद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!