न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : जिले के मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम अमरटापू-मोतिमपुर और लोरमी विकासखंड के लालपुरथाना में 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आज अमरटापू तथा लालपुरथाना पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने वहां टेंट एवं पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, हेलीपेड व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन किया। साथ ही मेला आयोजकों से चर्चा कर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग, कारकोड, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक रूट चार्ट आदि के संबंध में चर्चा की। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।