व्हीलचेयर पर बैठा बच्चा राय ने कहा मेरी तबीयत है खराब। जिंदगी और मौत से जूझ रहा हूं।
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है
वैशाली जिले में 9दिसंबर को इडी की छापेमारी के बाद पहली बार टॉपर घोटाला के मास्टरमाइंड बच्चा राय आया कैमरा के सामने……. बच्चा राय बीमार हालत में ह्वील चेयर पर सवार थे…… बच्चा राय उर्फ अमित कुमार ने इडी की छापेमारी को गलत करार दिया….. वहीं अमित कुमार ने बताया कि इडी की छापेमारी में बरामद तीन करोड़ कैश को बीएड कॉलेज में नामांकन कराने वाले स्टूडेंट से प्राप्त फीस था जिसे बैंक में टेक्निकल समस्या की वजह से जमा नहीं हो पाया था जिसे कॉलेज के सचिव के कमरे में सुरक्षित रखा गया था…… 2016 में टॉपर घोटाला का मामला सामने आने के बाद इडी ने अवैध धन अर्जित करने के आरोप में बच्चा राय की जमीन को जब्त कर लिया था…… इडी द्वारा जब्त जमीन को फिर से बच्चा राय द्वारा फिर कब्जा कर उस जमीन पर फिर से कॉलेज का भवन निर्माण कराने लेने का आरोप लगाते हुए भगवानपुर थाना में मामला दर्ज कराया था…… फिर इडी के अधिकारियों ने कॉलेज और बच्चा राय के आवास पर छापेमारी कर तीन करोड़ नगद कैश बरामद कर जब्त कर लिया था…… आपको बता दें कि 2016 में बिहार का चर्चित टॉपर घोटाला का मामला सामने आने के बाद जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार पर टॉपर घोटाला करने का आरोप लगा था….. पूरे मामले का किंग पिन बच्चा राय को ही माना गया था…… इस मामले में मामला दर्ज कर बच्चा राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था….. और बच्चा राय द्वारा अर्जित अवैध सम्पत्ति को इडी ने जब्त कर लिया था….. अब फिर एक बार बच्चा राय पर इडी द्वारा ज़ब्त ज़मीन को अवैध कब्जा कर कॉलेज के भवन का निर्माण कराने का आरोप लगा है….. पूरे मामले पर बच्चा राय सामने आकर अपना सफाई पेश किया है…… बच्चा राय का कहना है कि इडी ने जिस 42 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने का आरोप लगाकर मुझपर मामला दर्ज कराया गया है वो सरासर गलत गलत है….. इस मामले में भगवानपुर के सी ओ ने जमीन मापी कराकर रिपोर्ट भी दे दिया है जहां ना तो कोई कब्जा है ना कोई उक्त जमीन पर कोई निर्माण कराया जा रहा है…. वहीं बच्चा राय ने कहा कि कॉलेज में छापेमारी कर इडी ने जो तीन करोड़ से अधिक कैश बरामद किया है वो बीएड कॉलेज में नामांकन कराने वाले स्टूडेंट से प्राप्त नामांकन की राशि थी जिसे बैंक में जमा कराने के लिए ले जाया गया था लेकिन बैंक में टेक्निकल समस्या की वज़ह से जमा नहीं हो पाया इसलिए इस पैसे को फिर से कॉलेज परिसर स्थित कॉलेज के सचिव के कमरे में सुरक्षित रखा गया था…… इडी द्वारा जब्त रुपये को फिर से लौटाने के लिए इडी के अधिकारी को आवेदन दिया गया है…… इसके लिए बीएड कॉलेज के स्टूडेंट्स से प्राप्त नामांकन की फीस के एवज में दिए गए रसीद की प्रति भी इडी को कॉलेज प्रशासन द्वारा दिया गया है…..
बच्चा राय ने कहा इसके लिए हमलोग कानूनी सहायता भी ले रहे हैं…….
न्यूज़ लाईन नेटवर्क के लिए वैशाली से बिहार संवाददाता (जी के पी राजू)की रिपोर्ट :-