रिपोर्ट- ध्रुव शर्मा,गुरसहायगंज
गुरसहायगंज कन्नौज :
शासनादेश के अनुपालन में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पालिकाध्यक्षा मुन्नी देवी गुप्ता एवं अधिसाषी अधिकारी अनिल पंडित के निर्देशन में सभासदों द्वारा स्वच्छ घर स्वामियों व सफाई मित्रों को सम्मानित कर उत्साहबर्धन किया गया। इस दौरान उन्होनें कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। शुक्रवार को 155 घण्टे के महा अभियान के दौरान शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 15 सरोजनी नगर सहित प्रत्येक वार्ड में प्रधान लिपिक आरपी सिंह की देखरेख में तीन स्वच्छ घर स्वामियों को सम्मानित किया गया एवं वार्ड में कार्यरत सफाई मित्रों में से दो सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया। पालिका कार्यालय में अधिसाषी अधिकारी ने बताया कि पूरे अभियान में कुल 75 नागरिकों एवं 50 सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सभासद प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ बडे, आजम सिददीकी, आजाद चक, चरणजीत, सुरेन्द्र कुमार, परमजीत, सिराज अहमद, शहंशाह, संतोष गुप्ता उर्फ मुल्लू, निर्मल श्रीवास्तव, विपिन चौरसिया, भैयालाल दुवे, सुनील कुमार सैनी उर्फ सोनू, देवेन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र कुमार, दिनेश चन्द्र गुप्ता सहित अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।