रिपोर्टर ध्रुव शर्मा, गुरसहायगंज
कन्नौज :
रेप केस में फसे नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव को 24-9-2024 को कोर्ट के द्वारा जमानत मिली थी कोर्ट के आदेश के अनुसार नीलू यादव पर 308 का केस दर्ज किया गया था | 27-9-2024 को नीलू यादव को जेल रिहा कर दिया गया था |
प्राप्त विवरण के अनुसार, रेप केस में फसे नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव को पैसा देकर लुभाने के मामले में पुलिस ने नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी नवाब सिंह के भाई के ऊपर 308 का मुकदमा दर्ज किया था जिनकी जमानत नवाब सिंह के छोटे भाई को 24-9-2024 को कोर्ट के द्वारा जमानत मिल गई थी | जिस पर कोर्ट ने 27-9-2024 को नवाब सिंह के भाई नीलू यादव को रेहा कर दिया था लेकिन गैंगस्टर केस दर्ज होने के कारण पुलिस ने येफाइआर दर्ज की जिस कारण पुलिस ने नीलू यादव पर गैंगस्टर की कार्रवाई की और पुलिस बराबर नीलू यादव की तलाश कर रही है |
वही नवाब सिंह के भाई के समर्थकों का कहना है कि नीलू यादव पर अगर येफ आई इआर दर्ज है तो वह बिना पुलिस के दबाव के ही अपने आप को कोर्ट में समर्पण जरूर करेगा |