रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
जनपद में लगातार बारिश होने के कारण किसानो की आलू की बुवाई का कार्य चौपट, जिससे किसान के आगे रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, लगातार हो रही कई दिनो से बारिश से किसान परेशान है और किसानों ने बताया की कच्ची फसल आलू की बुवाई का समय बीत चुका है लेकिन बारिश के कारण अभी तक किसानो की आलू की बुवाई नहीं हो पाई है |
आगे किसानों ने बताया कि हम लोगों ने समय के अनुसार कोल्डो से आलू निकालकर अपने घरों में डाल रखा है जब से घरों में आलू आया है तब से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण घर में रखा हुआ आलू खराब होना शुरू हो चुका है जिसमें लगभग कुछ किसानों का आलू 25-30% घर में ही खराब हो चुका है जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है |
किसानों ने बताया कि अभी भी बारिश होने के कारण खेतो मे पानी भरा हुआ है जिससे कि किसान खेत की जुताई भी नहीं कर पा रहे है | वहीं किसानों ने बताया कि बारिश के कारण मूंगफली की फसल में भी भारी नुकसान पहुंचा था इधर धान की फसल बारिश के कारण गिर जाने से भारी नुकसान किसानों को हुआ है | और आलू की बुवाई भी लेट हो चुकी है कुदरत की मार से जनपद का किसान परेशान है और इधर किसानों को खाद की किल्लत को झेलना पड़ रहा है |
किसानों ने बताया कि मार्केट में यूरिया DAP NPK आदि खादे मार्केट में किसानों को नहीं मिल पा रही हैं जिसके कारण किसानो के सामने खाद का संकट बना हुआ है |
किसानो की फैसले तेज बारिश और तूफान के कारण बर्बाद हो चुकी हैं जिस पर किसानों को सरकार की तरफ से कोई भी मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाया है | ना ही कृषि विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई भी ध्यान दे रहे हैं |