सपा कार्यकर्ता की सांप के डसने से हुई मौत


रिपोर्टर आलोक यादव, छिबरामऊ
बिशुनगढ़ कन्नौज :

थाना बिशुनगढ़ के अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर निवासी सपा कार्यकर्ता पंकज यादव पुत्र शीशराम यादव को सांप के डस लेने के कारण दर्दनाक मौत हो गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार, वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता पंकज यादव (30)अपने खेतो पर गया हुआ था अचानक सर्प ने सपा कार्यकर्ता को डस लिया |
खेतों पर काम कर रहे लोगों ने अनन फनन में सौसैया अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
मौके पर पहुंची पुलिस ने सव पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
वही पुत्र की मृत्यु की खबर से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है और मृतक के पिता शीशराम यादव ने बताया की हमारा बेटा सुबह खेतों पर टहलने के लिए गया हुआ था मुझे क्या पता था कि हमारा बेटा लौट कर घर वापस दोबारा नहीं आएगा |
युवा सपा नेता की मृत्यु की खबर लगते ही समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता व युवा नेता सव को देखने के लिए मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना की और वही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है |
अस्पताल में प्रधान व सचिव मौके पर पहुंचे और पूरी जांच की और कहा कि जोभी इसमें सरकार की तरफ से सहायता मिल सकेगी तो वह हम दिलवाएंगे | और पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है माता-पिता वह बहनों का रो-रो कर हाल बेहाल है |
सपा कार्यकर्ता नेताओं की आने जाने बालो की भीड़ लगी हुई है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!