रिपोर्ट – कैलाश गिरी गोस्वामी, नागौर :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिलेभर में शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया।
इसी सिलसिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पलाल जीनगर ने नागौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव चेनार के भाग संख्या 187 में 103 वर्षीय नूरा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी जीनगर ने कहा कि लोकतंत्र दुनिया की सबसे बेहतरीन शासन प्रणाली है और मतदाताओं का उत्साह लोकतंत्र को उत्सव में तब्दील कर देता है। हम सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि हर पात्र वयस्क का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो तथा हर मतदाता प्रत्येक चुनाव में उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सार्थकता इसी में है कि अधिकाधिक लोगों की भागीदारी इसमें हो।
उन्होंने कहा कि शतायु मतदाताओं का सम्मान एक बेहतरीन पहल है। भारत के मतदाताओं ने यहां के लोकतंत्र को बेहतरीन एवं सशक्त बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव हो, इन मतदाताओं का उत्साह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है। शतायु मतदाताओं ने इस दौरान अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान जिला स्वीप समन्वय मनीष पारीक, जिला चुनाव आइकान पापालाल सांखला बीएलओ रामप्रकाश बाना एवं शतायु मतदाताओं के परिजन मौजूद रहे।