भदोही डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सूर्य दत्त पाण्डेय के ऊपर सांड का जानलेवा हमला 

सांड के हमले से हुआ हाथ फैक्चर 

एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही 

यह समाचार गंभीर एवम दुखद है कि आज इस 21वीं सदी में भारत जैसे विकसित देश में आज भी सांडों और लिलगायों का इतना आतंक  इतना मचा हुआ है कि सांडों से आम जनता की जान का तथा लिलगायों से किसानों को उनके हरे भरे खेतों को  काफी नुकसान  पहुंचा 

पर सरकार के आदेशों  की अनदेखी करते संबंधित विभाग को कोई फरक नहीं पहुंचता जनता की तकलीफों को कोई सुनने वाला नहीं 

अभी हाल ही में भदोही  बार असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सूर्य दत्त पाण्डेय के उनके निवास स्थान पर ही एक सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया वो तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि उनका सिर्फ हाथ ही फैक्चर हुआ उस सांड का ढीठ पन देखने लायक है कि अभी लगभग हफ्तों गुजरने के बाद भी वह सांड उनके घर के दरवाजे के बाहर दिन रात खड़ा रहता है  जिससे परिवार के ऊपर उस सांड के आक्रमण से परिवार को अपनी जान का खतरा बना हुआ है

श्री दत्त ने इस बात की शिकात संबंधित अधिकारियों को देते हुए श्रीमान जिलाधिकारी महोदय 

 भदोही को भी स्वागत कराया श्रीमान जी ने घटना को सुनने के बाद संबंधित को दिशा निर्देश भी दिए परंतु नीचे की अधिकारी बिना किसी इंतेज़ाम के उनके आवास पर पहुंचे उस सांड ने उन्हें भी घायल कर दिया और भाग गया वो सांड अभी भी घर के सदस्यों के पीछे पड़ा हुआ है किसी भी समय वो घर के दरवाजे पर खड़ा हो जाता है घर वालों का और महिलाओं बच्चों का घर से निकला दूभर हो गया है उस सांड का पकड़ा जाना निहायत ही जरूरी है 

अन्यथा कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है 

उस स्थिति में होने वाली उस अप्रिय घटना का जिम्मेदार किसे माना जाएगा ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!