गोलापल्ली संयुक्त पंचायत में प्रथम एवं क्षेत्र में पहली बार विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है


न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

रिपोर्ट – सुन्नम सीताराम ( सिद्दू )

कोंटा : कोंटा के कोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोलापल्ली में बाजार पारा पंचायत भवन के निकट पीपल वृक्ष के प्रांगण में सुन्नम शंकर की अध्यक्षता में ग्राम सभा की आयोजन किया गया है। जिसमे गोलापल्ली, सिंगाराम की संयुक्त पंचायत के ग्रामीण उपस्थित होकर 2अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जी जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया हैं। सचिवों के स्थानांतरण के पश्चात गोलापल्ली में नवीन सचिव मड़कम चलपतरी के आगमन में प्रथम एवं क्षेत्र में पहली बार ग्राम सभा का आयोजन कर सभी ग्रामों के ग्रामीणों को सूचित कर सफल ग्राम सभा का आयोजन किया गया है।

कृषि अधिकारी संतोष कुमार तालंडी के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए चार अन्य कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कार्यक्रम में भाषण की संबोधित की है। यदि किसी प्रकार की योनाओं से वंचित होने से कृषि विभाग कोंटा में आकर संपर्क करने हो कहा।

शिक्षा विभाग के सीएसी डीपी देवांगन के द्वारा ग्रामीणों को संबोधन में ग्रामीणों कहा की अपने बच्चों स्कूल भेजें और बच्चे पढ़ने पर निम्न कार्यक्रमों एवं अपने पैरों पर खड़े होने के लिए शिक्षा का अहम योगदान है।

स्वस्थ विभाग के महिला कर्मचारी कथन में कहा की आयुष्मान कार्ड बनाइए और 5 लाख रुपए की मुफ्त इलाज करवाइए और योजना का ज्यादा लाभ लें। 17 अक्टूबर को सिंगाराम में एक दिवसीय स्वस्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण पहुंचकर शिविर को सफल बनाएं

नवीन सचिव मडकम चलपतरी कार्यक्रम के आखिरी में भाषण देते हुए। सारी सरकारी योनाजाओं को जैसे स्कूल, सड़क, बिजली, तालाब, समतलीकरण,गहरीकरण, बाहर में कार्य करने वाले की सूचना, पेंशन, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया और किसी भी समस्योंं को लेकर गोलापल्ली पंचायत भवन में आकर संपर्क करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, स्वस्थ विभाग, बाल विकास विभाग, वन विभाग, संयुक्त सरपंच, अनुदेशक एवं शिक्षा दूत अन्य कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!