वर्तमान में अयोध्या में थे तैनात, मूल रूप से फर्रुखाबाद के नवाबगंज क्षेत्र के मंझना के रहने वाले थे एडीएम सुरजीत सिंह
लक्ष्मीशरण सिंह राठौड़, न्यूजलाइन नेटवर्क, फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मंझना के मूल निवासी 58 वर्षीय सुरजीत सिंह वर्ष 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी , वर्तमान में प्रदेश के जिला अयोध्या में एडीएम कानून व्यवस्था पद पर कार्यरत थे । उनका शव अयोध्या स्थित उनके सरकारी आवास पर पाया गया । फर्श पर जगह-जगह खून के धब्बे पड़े दिखाई दे रहे थे । शव कमरे में पड़ा मिलते ही हडकम्प मच गया। वे अपने नियुक्ति वाले स्थान पर अकेले रहते थे । जबकि उनका परिवार कानपुर में रहता है । इस घटना के संबंध में बताया गया कि अयोध्या में एडीएम काननू व्यवस्था सुरजीत सिंह (58) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एडीएम का शव शहर कोतवाली के सुरसरि सिविल लाइन में उनके कमरे में मिला।
एडीएम की मौत की सूचना पर मण्डलायुक्त गौरव दलाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व जिला प्रशासन के सभी उच्चअधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे । जिस कमरे में शव पड़ा पाया गया उसकी फर्श पर खून पड़ा दिखाई दे रहा था । अधिकारी की मौत की सूचना पर तुरंत ही पुलिस व फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंच गई । जांच जारी है । किन्तु फिलहाल पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई भी अधिकारिक जानकारी या बयान नहीं दिया गया है । कानपुर में रह रहे उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है । परिजनों के पहुंचने पर ही शायद पुलिस कोई अधिकारिक वयान दे । एडीएम काननू व्यवस्था सुरजीत सिंह अयोध्या में अकेले रहते थे। जबकि उनका परिवार कानपुर में रहता है। उन्होंने खाना बनाने के लिए एक मेड को रखा हुआ है। रोज की तरह मेड आज सुबह खाना बनाने के लिए पहुंची। तो कमरे के अन्दर का दुखद दृश्य देखते ही बुरी तरह घबरा गई । उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन में खलबली मंच गई ।अधिकारी तथा पुलिस मौके पर पहुंची ।