पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानो की “शक्ति दीदी” टीम द्वारा चलाया गया ‘मिशन शक्ति फेज-5’ अभियान।

जनपद सोनभद्र के समस्त थानों की एण्टीरोमियों/शक्ति दीदी टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्राओं/महिलाओं से वार्ता कर ऑडियो/वीडियो/पंपलेट के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु किया जागरूक।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। आज दिनांकः11 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निकट पर्यवेक्षण में आयोजित “मिशन शक्ति” पंचम चरण के तहत नारी सशक्तिकरण की कार्यवाही के अनुक्रम में समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु जनपद सोनभद्र के समस्त थानों की एण्टीरोमियों/शक्ति दीदी टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्राओं/महिलाओं से वार्ता कर उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुए जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!