ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। आपको बतादे कि दुद्धि निवासी पीयूष कुमार अग्रहरि एडवोकेट द्वारा विगत दिनों में तहसील दिवस में कमिश्नर के समक्ष शिकायत की गयी थी जिसको कमिश्नर ने तत्काल रिपोर्ट मंगवाते हुवे अग्रिम कार्यवाही हेतु आदेशित किया था जिस पर बैंक प्रकोष्ठ सोनभद्र ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर 1₹का छोटा सिक्का को बंद न होने का हवाला देते हुवे इसे चलन में लाने हेतु आवश्यक निर्देश शिकायतकर्ता को दी गई है और साथ ही आग्रह किया गया है कि 1₹ का छोटा सिक्का सभी दुकानदार स्वयं लेवे व ग्राहकों को जागरूक करें और निवेदन किया कि पुनः शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही किया जाएगा।