न्यूजलाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : गुरुनानक जयन्ती एवम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आनंद सागर सेवा प्रवाह बिलासपुर की सामाजिक संस्था द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर बिलासपुर मे आयोजित छत्तीसगढ राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान मे लोरमी के शिक्षक डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी एवम जितेंद्र वैष्णव सहित प्रदेश के एक सौ शिक्षक को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटलबिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण नाथ दिवाकर वाजपेई अध्यक्ष छत्तीसगढ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवम थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के कुलपति डॉक्टर विनय कुमार पाठक राजीव श्रीवास्तव तथा संस्था प्रमुख डॉक्टर सुषमा पण्ड्या द्वारा प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा के शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी राज्यपाल पुरस्कार सहित करीब दो सौ अधिक साहित्यिक व सामाजिक सम्मान तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय घानाघाट मे पदस्थ शिक्षक जितेंद्र वैष्णव शिक्षा दूत सहित सौ से अधिक साहित्यिक व सामाजिक सम्मान से सम्मानित हो चूके है।
सम्मानित होने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपमुख्यमंत्री अरूण साव जिला शिक्षाधिकारी सी के धृतलहरे, विकासखंड शिक्षाधिकारी डी एस राजपूत सहायक विकास खंड शिक्षाधिकारी सुनील शर्मा सहित विभिन्न संगठनो ने हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाए व्यक्त की है।