एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
जनपद भदोही में लगातार हफ्तों से भदोही के अधिवक्ताओं द्वारा माननीय न्यायालय परिसर तथा बार काउंसिल प्रांगड़ में अधिवक्ता तो दिखते है परंतु न्यायालय के कार्य हेतु नहीं बल्की लगातार अनशन हेतु सुबह दस बजे से हो हल्ला और जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारों से शांत रहने वाला परिसर शोर शराबे से गूंज उठता है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि और हमारे साथी जो निहत्ते थे और जो अधिवक्ता कानून की रक्षा संविधान की रक्षा देश में रहने वो जनता जिसके ऊपर अत्याचार किया जाता है, उस जनता की हितों की रक्षा करना हम अधिवक्ताओ की जिम्मेदारियां बनती है। हम अपनी रातों की नींद छोड़कर पूरी रात जाग जाग कर देश के संविधान की रक्षा करते हुए पूरा दिन न्यायलय परिसर के दर्जनों चक्कर लगाते है परंतु हमारी जान को किसको फिक्र है हम वाद में प्रतिवादियों की वजह से दुश्मनी लें हम संविधान की रक्षा की वजह से हम प्रशासन के दुश्मन बने हम सच बोलें तो सरकार के दुश्मन बने और देर रात तक काम करने और दिन भर कोर्ट कचहरी की वजह से परिवार के दुश्मन बने हम अधिवक्ताओं से सब नाराज़ रहते हैं हमारी कौन सुनेगा एक भरोसा था उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर परंतु अब वही लोग हम से नाराज़ होंगे और समझाने की जगह प्रशासन से लाठी चार्ज कराएंगे तो हम किसके पास जाएं ?
आप सभी ने देखा कि उस गाजियाबाद परिसर में न्यायालय के अंदर बर्बरतापूर्वक पुसिल प्रशासन ने लाठीचार्ज किया जिला गाजियाबाद के समर्थन मे हम पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आज दिनांक 16/11/2024 ई० को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ज्ञानपुुर जनपद भदोही के अध्यक्ष सूर्य दत्त पांडेय एड० व महासचिव सुरजीत सिंह एड० के संचालन मे जिला गाजियाबाद के जिला जज के विरुद्ध घोर धरना-प्रदर्शन करते है और करते रहेंगे , जिसमें अधिवक्तागण, मजहर शकील एड०,तेज बहादुर यादव एड० ,राजबली एड०, शाह आलम एड०, प्रभाकर तिवारी एड०, मूलचंद यादव एड०, तौफीक अख्तर एड०, जितेन्द्र मौर्य एड०, आनन्द प्रजापति आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
भदोही के अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं होगी तब तक ये धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा इस प्रदर्शन की अगुवाई तथा रहनुमाई जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा की जा रही है।