डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पर्यटन विकास के मद्देनजर इंको प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट पर हो रहे निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली और मौके पर निर्माण व मरम्मत का कार्य नहीं हो रहा था जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि इंको प्वाइंट के निर्माण व मरम्मत का कार्य को अति शीघ्र व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पर्यटन विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इंको प्वाइंट को पर्यटन के रूप में विकसित करते हुए पर्यटको को आकर्षित करने के साथ ही जिले के वन, पहाड़ तथा सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों का विकास कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।