बकहुल पंचायत का जीआरएस, जनपद देवसर में अटैच, पॉच सैकड़ा से अधिक विभिन्न कार्यो में मिली है भारी अनियमितता।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। ग्राम पंचायत बकहुल के रोजगार सहायक पर व्यापक रूप से गंभीर आर्थिक अनियमितता किये जाने का जांच उपरांत आरोप लगे हैं। जिला पंचायत सीईओ ने जीआरएस कुंजलाल सिंह को जनपद देवसर ऑफिस अटैच कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बकहुल कुंजलाल सिंह पर पंचायत में भारी अनियमितता किये जाने का आरोप लगा है।

जहां शिकायत से संबंधित पॉच सौ से अधिक कार्यो का उल्लेख किया है। वही उक्त मामले की जांच जनपद पंचायत देवसर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों की मांग रही कि जबतक जीआरएस को पंचायत से नही हटाया जाता है तब तक निष्पक्ष जांच नही हो पाएगी और इस दौरान जीआरएस अपनी कालीकरतूतों को छुपाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने रोजगार सहायक कुंजलाल सिंह को अस्थाई रूप से गत दिवस जांच पूरी होने तक की स्थिति में जनपद पंचायत देवसर कार्यालय अटैच कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!