वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देशन में स्पेशल ड्राइव अ‍भियान के तहत रविवार को विभिन्‍न थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

बिहार के मुजफ्फरपुर वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर स्पेशल ड्राइव अ‍भियान के तहत रविवार को विभिन्‍न थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग के द्वारा सघन रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुपहिया, तीन पहिया एवं अन्य प्रकार के वाहनों के दस्तावेजों की सघनता पूर्वक जांच की गई। जांच के दौरान जिन वाहनों के दस्तावेज अधूरे पाए गए एवं जिन चालकों के पास चालक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था,उनसे जुर्माना वसूला गया सभी थाना अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया
सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत जो थाना अध्यक्ष वरीय पुलिस अधीक्षक का आदेश का अनुपालन करने में लापरवाही किया होगा उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


तुर्की थाना अध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह के नेतृत्व में आज वाहन जांच अभियान चला जिसमें सैकड़ों वाहन की जांच की गई जांचों उपरान्त सात वाहनों का चलान कटी जुर्माना 6500रूपये वसूली गई ।

रिपोर्ट 

बिहार संवाददाता:- जीकेपी राजू

Leave a Reply

error: Content is protected !!