पत्रकार आर पी सिंह ऊर्जांचल गौरव सम्मान से हुए सम्मानित, पत्रकारों में हर्ष।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। ऊर्जांचल के तेज तर्रार पत्रकार आर.पी. सिंह को ऊर्जांचल गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। अवधूत भगवान राम महाविद्यालय में एक सादा समारोह में उन्हें इस गौरव से सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि आर.पी. सिंह पिछले दो दशक से एक पत्रकार के रूप में पूर्वांचल की जन समस्याओं से अखबार के माध्यम से प्रकाशित करते रहे है। परिक्षेत्र की परियोजनाओं से लेकर के भाट क्षेत्र के गरीब गुरबा एरिया तक वह लोगों के दिन प्रतिदिन की समस्याओं को अपने कलाम के माध्यम से दर्शाते रहे है। उनके सम्मान पर ऊर्जाधानी के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। वरिष्ठ पत्रकार संजय द्विवेदी, चंद्रमौलि मिश्रा, अजय द्विवेदी, दरोगा देव यादव, नौशाद अंसारी, उमेश कुमार, रोशन शर्मा, विक्रम सिंह सोढ़ी, उमेश कुमार, रोशन आदि ने उन्हें बधाई दी।

अतिथि के रूप में उपस्थित सीओ पिपरी अमित कुमार, वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी, राहुल श्रीवास्तव और कवि कमलेश राजहंस, प्राचार्य डॉ. अजय विक्रम सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और नगदी देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!