ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। 01 दिसंबर रविवार के शाम जीओ के यूजर्स करीब दो घंटे के अधिक समय तक परेशान रहे। जीओ का नेटवर्क पूरे जिले में फेल रहा है। जिसके चलते कही भी जीओ फोन नही लगने से यूजर्स कंपनी को कोसने में कोई कोर-कसर नही छोड़ रहे थे। शोसल मीडिया में यूजर्स ने खूब बढ़ास निकाली है।
गौरतलब है कि निजी दूरसंचार नेटवर्क जीओ की व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त एवं पस्त होने लगी हैं।आये दिन इन्टरनेट सहित क्रेटीविटी प्रभावित रहती हैं। जिसके चलते जीओ के यूजर्स आये दिन कंपनी के खिलाफ शोसल मीडिया में अपने गुस्से का इजहार करते रहते हैं। वही रविवार की शाम करीब दो घंटे के अधिम समय तक जीओ का मोबाईल नेटवर्क ठप होने से उपभोक्ता काफी परेशान रहे। जीओ नेटवर्क काम ही नही कर रहा था।
इस दौरान उपभोक्ताओं ने जीओ कंपनी के खिलाफ शोसल मीडिया में खूब बढ़ास निकाल रहे थे। शाम 6:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक जीओ नेटवर्क सेवाएं ठप थी। केवल व्हाट्सएप कॉलिंग ही काम कर रहा था।