झारोखुर्द रेलवे गेट के पास हुए दुर्घटना में टैंकर चालक केबिन में फंसा,18 घंटे बाद टैंकर चालक को रेस्क्यू कर पहुँचाया गया अस्पताल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द रेलवे गेट के समीप शनिवार की देर शाम लगभग 8:00 बजे एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर रेलवे के साइड गेट को क्षतिग्रस्त करते हुए पानी से भरे गढ्ढे में कूद गया। जिससे चालक टैंकर के केबिन में बुरी तरह से फस गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने टैंकर में फंसे चालक को ग्रामीणों की सहायता से निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल पाई। इसके बाद रेस्क्यू के लिए पहुँची हाइड्रा व क्रेन दोनों टैंकर को बाहर निकालने में नाकाम साबित हुई।

वही सूचना पर चालक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुँच गए। पुलिस ने चालक के परिजनों व ग्रामीणों की सहायता से लगभग 18 घंटे से ऊपर की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की दोपहर लगभग ढाई बजे कैबिन काटकर टैंकर चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। आनन फानन में घायल टैंकर चालक 50 वर्षीय राम मूर्ति यादव पुत्र घुराऊ यादव निवासी आजमगढ़ निजामाबाद को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ पर मौजूद चिकित्सक डॉ. शाम आलम अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है चालक टैंकर में वाराणसी से डीजल लोड कर छत्तीसगढ़ जा रहा था कि झारोखुर्द रेलवे गेट के पास दुर्घटना हो गई। इस दौरान सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह दल बल के साथ राहत बचाव कार्य मे लगे रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!